कांगड़ा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, सामान भी किया जब्त

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा प्रशासन ने नगर परिषद के सहयोग से आज शुक्रवार को कांगड़ा के मंदिर बाजार व मैन बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान तहसीलदार मोहित रत्न के नेतृत्व में किया गया। मंदिर बाजार से शुरू हुए इस अभियान में दर्जनों लोगों का सामान स्थानीय प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। तहसीलदार मोहित रतन ने बताया कि तमाम दुकानदारों को दो-तीन दिन पहले ही लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचित किया गया था कि आज बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा व किसी भी तरह से किसी को राहत नहीं दी जाएगी। इसको लेकर ही आज कांगड़ा प्रशासन ने मंदिर बाजार व मेन बाजार में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार पर उठाए सवाल, बोलीं-आपदा राहत कोष भी ऑपरेट नहीं हो रहा

तहसीलदार व पुलिस के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने कई दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया है। नेहरू चौक कांगड़ा से लेकर मंदिर के गेट तक कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। बावजूद इसके प्रशासन ने सख्त लहजे में कह दिया कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसीलदार मोहित रत्न ने बताया कि मंदिर बाजार में दुकानदारों की ओर से जो तिरपालें लगाई गई उनको भी उतरवा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही मंदिर बाजार में पहुंचा, तो कई दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर अंदर रख लिया।

बद्दी में बालद खड्ड में गिरी पिकअप, चालक की मौके पर गई जान

इस दौरान प्रशासन ने कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। उन्होंने दो टूक कह दिया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया, तो मंदिर जाने वाले रास्ते को तहसील चौक से वार्ड नंबर-सात के पुराने रास्ते को बहाल कर दिया जाएगा। मंदिर बाजार में अतिक्रमण इस तरह फैला दिया गया है कि श्रद्धालुओं के लिए पैदल चलने की जगह ही नहीं बच पा रही है। मजबूर प्रशासन को यह कार्रवाई अमल में लानी पड़ी।

नप के ईओ ने बताया कि भविष्य में यहां फिर अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त करने के साथ-साथ उन्हें जुर्माना भी ठोका जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, नगर परिषद के जेई अक्षय कुमार, पुलिस के जवान और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें