केंद्र सरकार ने उज्ज्वला स्कीम में दी जाने वाली सब्सिडी में किया इजाफा 

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा एवं उमेश दत्त शर्मा ने प्रेस को जारी एक संयुक्त ब्यान में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में हर वर्ग के लोगों को योजनाओं के माध्यम से राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला स्कीम में दी जाने वाली सब्सिडी में इजाफा किया है। अब उज्ज्वला स्कीम में सरकार की ओर से एक सिलिंडर पर सब्सिडी बढ़कर 300 रुपये मिलेगी। पहले सरकार एक सिलिंडर पर 200 रुपये सब्सिडी दे रही थी।

अब सब्सिडी योजना के तहत नए कनेक्शन पूरी तरह से होंगे मुफ्त

भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि इससे पहले 30 अगस्त 2023 को हुई कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मौजूदा सब्सिडी को बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने अपने पिछले एलान में सरकार ने 200 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिससे प्रति सिलिंडर कुल सब्सिडी 400 रुपये हो गई थी। बीते एलान के बाद सब्सिडी योजना के तहत नए कनेक्शन पूरी तरह से मुफ्त होंगे।

यह भी पढ़ेंः  एनएसएस के माध्यम से बच्चों को शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य की दी जानकारी

दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी सिलिडर 603 रुपये मिलेगा

प्रवक्ता राकेश शर्मा एवं उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से कहा गया था कि सरकार फाइनांशियल ईयर 2024 में 7,680 करोड़ रुपये का अतिरिक्त एलपीजी सब्सिडी बोझ उठाएगी। केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलिडर 603 रुपये का मिलेगा। 29 अगस्त केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडर 950 रुपये में मिल रहा था। बीते दिनों केंद्र ने घरेलू सिलिंडर के दाम 200 रुपये घटाए हैं। इस माह के लिए सिलिंडर 950 रुपये में मिलेगा 55 रुपये होम डिलीवरी का अतिरिक्त शुल्क होता है। अब सब्सेडरी 300 रुपये हो गई है और अब सिलेंडर 850 तक का मिलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें