कॉलेज के विद्यार्थियाें काे दी स्काउटिंग या बालचरी की जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ज्ञान ज्योति महाविद्यालय राजोल में मनोज कुमार पठियार ने स्काउटिंग या बालचरी के बारे में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसमें बच्चों से बड़ों तक के उच्च् कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है। इसमें मनोज ठाकुर ने बताया कि बच्चों को मानव निर्मित जो घटनाएं होती हैं, उसे किस तरह से बचना है, उनके बारे में बच्चों को जागरूक किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी व कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।