जागरूकता शिविर का आयोजन, 100 प्रतिभागियों ने लिया भाग

विनय महाजन। नूरपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नूरपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत पुंदर में पंचायत प्रधान रमना शर्मा की अध्यक्षता में ‘पोषण अभियान’ व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से सांख्यिकी सहायक संजीव भंडारी ने पोषण अभियान पर विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान की।

उन्होंने बताया पोषण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुंझुनू जिला से 8 मार्च, 2018 को की गई। विभिन्न विभागों के सहयोग से इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया गया है। इसके अंतर्गत पोषण अभियान कार्यक्रम में सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्य जैसे कि बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं में कुपोषण को दूर करना, एनीमिया को दूर करना, जन्म के समय बच्चों के कम बजन की समस्या को दूर करना, बच्चों में ठिगनापन की समस्या को दूर करना जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ मृदुल कोहली ने भी उपस्थित जनसमूह को सही पोषण से कुपोषण को दूर करने बारे व भोजन बनाते समय मन की स्थिति का भोजन पर पड़ने वाले प्रभाव बारे जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू मदन द्वारा भी गर्भवती व धात्री महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण व मां के दूध की उपयोगिता बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अंत में पर्यवेक्षक किरण वाला ने उपस्थित जनता का धन्यवाद करते हुए आग्रह किया कि वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि इस अभियान के निश्चित लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर अनेक लोगों का हजूम उपस्थित हुआ उपप्रधान सिकंदर ने भी मोदी सरकार के इस अभियान में लोगों को अमलीजामा पहनाने की वकालत की।