महिलाओं को पोषण माह की दी जानकारी

एस के शर्मा। हमीरपुर

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर ब्लॉक बिझड़ से शिवानी और शिवा युथ क्लब ज्योली देवी के प्रधान अवतार सिंह कि सहायता से ग्राम पंचायत ज्योली देवी में स्थित बटाहरली वृत मैं स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र मैं विभिन्न स्थानो से आये हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , स्वयं सहायता समूह तथा महिला मंडलों के कार्यकर्ताओं ने पोषण माह सुदेश कुमारी की अध्यक्षता मे मनाया । इसमें लगभग 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सुदेश कुमारी, अनीता कुमारी, कमलेश कुमारी, मधु बाला ने भाग लिया व सभी महिलाओं को पोषण माह की जानकारी दी।