इनरव्हील क्लब ने स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगडा के महिला छात्रावास में रविवार को इनरव्हील क्लब कांगड़ा के सौजन्य से छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से डॉ. मनु शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।

सर्वप्रथम इनरव्हील क्लब कांगडा के सदस्यों ने डॉ. मनु शर्मा का पुष्पगुच्छ प्रदान करके विधिवत् औपचारिक स्वागत किया। डॉ. मनु शर्मा ने छात्राओं को बताया कि स्वच्छता से ही निरोगी रहा जा सकता है। तन एवं मन को स्वस्थ रखने का मुख्य आधार स्वच्छता ही है और वर्तमान में इस कोरोना महामारी के दौर में स्वच्छता का महत्व ओर भी बढ़ गया है।

इसके साथ ही डॉ. मनु शर्मा ने स्वच्छता सम्बन्धी अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी छात्राओं से सांझा की। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब कांगड़ा की अध्यक्षा डॉ. सुमन शर्मा ने छात्राओं के स्वास्थ्य हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. सुमन शर्मा एवं क्लब के अन्य सदस्यों सरिता धीमान, सुनील शर्मा, स्नेह गुप्ता तथा प्रो. नन्दिनी ने छात्राओं को सैनिटरी पैड और फल वितरित किए।