आज की महिलाएं हर मामले में स्वतंत्र और ना किसी पर भी निर्भर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

इन्नर व्हील क्लब नूरपुर ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एंजेल दिव्यांग व अनाथ बच्चों के आश्रम की संस्थापक अलका शर्मा को सम्मानित किया। इन्नर व्हील क्लब नूरपुर की चार्टेड प्रेसिडेंड सोनिया महाजन ने बताया कि अलका शर्मा बहुत नेक कार्य कर रही हैं जो अनेकों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है और समाज में एक बहुत अच्छी मिसाल भी है।
सोनिया महाजन ने महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की महिला निर्भर नहीं हैं, वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं।

क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गुलेरिया ने कहा कि घर के चौके-चूल्हे से बाहर, व्यवसाय हो, साहित्य जगत हो, प्रशासनिक सेवा हो, विदेश सेवा हो, पुलिस विभाग हो या हवाई सेवा हो या फिर खेल का मैदान हो, महिलाओं ने सफलता का परचम हर जगह लहराया है। यहां तक कि महिलाएं कई राष्ट्रों की राष्ट्राध्यक्ष भी रही हैं और कुछ तो वर्तमान में भी हैं। इन्नर व्हील क्लब नूरपुर ने आश्रम के बच्चों व स्टाफ को चॉकलेट, टॉफीस, मिठाइयां व उपहार वितरित किए। इस मौके पर क्लब की सेक्रेट्री शालु महाजन, दीपिका महाजन, मोनिका लूथरा, अन्नू पंजोलिया, मंजुला शर्मा उपस्थित रहीं।

संवाददातः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें