अवैध खनन के खिलाफ कांग्रेस के नेता मनमोहन कटोच ने खोला मोर्चा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व युकां अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने वन विभाग विश्राम गृह इंदौरा में एक प्रेस वार्ता कर पंजाब के क्रशर माफिया द्वारा हिमाचल में अवैध खनन करने व अवैध वन कटान के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया।कटोच ने कहा कि वे राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को अपना नेता मानते हैं और जिस तरह से राहुल गांधी न्याय के लिए यात्रा कर रहे हैं और सुखविंदर सिंह एक साधारण परिवार से निकलकर मुख्यमंत्री बने हैं, इसी तरह वे भी एक साधारण परिवार से निकले हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा इंदौरा दौरे के दौरान यहां दी गई सौगातों को लेकर धन्यवाद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विगत भाजपा सरकार की प्रदेश सरकार की प्रशासनिक पकड़ शून्य थी, जितना इस क्षेत्र को झेलना पड़ा और गलत नीतियों और अवैध खनन तथा अवैध कटान को संरक्षण देने के कारण पिछली सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन जिस तरह पिछले दो सालों से क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध कटान का जो दौर चला हुआ है और यदि आज भी वही दौर चलता रहेगा तो एक कार्यकर्ता होने के नाते वे मुख्यमंत्री से भी प्रेस के माध्यम से कारवाई की मांग करेंगे। उन्होने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त अवैध धंधों पर लगाम न लगाई गई तो वे आमरण अनशन पर भी बैठने से गुरेज नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब का खनन माफिया हिमाचल में अवैध खनन कर चांदी कूट रहा है और विभाग छोटे छोटे ट्रैक्टर चालकों के चालान कर पल्ला झाड़ लेते हैं, जबकि पंजाब के स्टोन क्रशर की रोजाना सैंकड़ों ओवरलोडेड गाड़ियां यहाँ से निकलती हैं, जिस पर विभाग आंखें मूंदकर बैठा रहता है। उन्होंने कहा कि शाम के समय क्रशर की ओवरलोडेड गाड़ियों की भरमार के चलते वहाँ से रात को परिवार के साथ गुजरना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अंधाधुंध कटान और पंजाब के क्रशर वाले हिमाचल में अंधाधुंध खनन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कारवाई क्यों नहीं हो रही। ऐसे में जो भी लोग इसमें संलिप्त हैं उनके विरुद्ध एक निष्पक्ष जाँच कर अधिकारियों की संपत्ति की जाँच कराने की मांग वे मुख्यमंत्री से करेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें