मक्की की फसल तथा सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहा कीड़ा

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला चंबा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बरोर में आजकल अजीब किस्म का कीड़ा मक्की की फसल तथा सब्जियों को भारी नुकसान पहंुचा रहा है। किसानों का कहना है कि यह कीड़ा कहां से आया इसका कुछ पता नहीं है, लेकिन यह कीड़ा बिजी गई फसल को तबाह कर रहा है। कृषि विभाग पूर्णतः इसकी जांच करके इससे निजात दिलवाए। लोगो का कहना है कि विभाग खेताें का मुआयना कर इस कीड़े से पता लगाएं, ताकि फसल को बचाया जाए, ताकि किसानों की और फसल बर्बाद ना हो सके। चंबा मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दुरी पर यह गांव बरोर है।

किसान परेशान हैं कि उनके खेतों में एक ऐसी किसम का कीड़ा लग चूका है, जो कि मिनटों में फसल को चट कर जाता है, जिससे किसानों को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह लोग कृषी विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि विभाग इस कीड़े किसानाें काे निजात दिलवाएं।

गांव वासियों की इस शिकायत को लेकर उज्जवल हिमाचल की टीम कृषि उपनिदेशक के कार्यालय पहुंची और ग्रामीणों ने विभाग से इस कीड़े के संबंध में बात की। उपनिदेशक ने कहा कि खबर के माध्यम से ही हमें इस कीड़े के बारे में पता चला है और शीघ्र ही किसानाें काे इससे निजात दिलवाई जाएगी।