आंगनबाड़ी पदों के लिए आवेदन 15 तक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

बाल विकास परियोजना अधिकारी भोरंज के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े कार्यकर्ता और सहायिका के पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन आमंत्रित किए गए हैंं। इन पदों के लिए 15 सितंबर शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में आवेदन किया जा सकता है। इनके साक्षात्कार 16 सितंबर सुबह 11 बजे से बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आरंभ होंगे। किन्हीं कारणों से आवेदन न करने वाली पात्र महिला भी 16 सितंबर को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकती है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भकेडा के आंगनबाड़ी केंद्र चमयोग और ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनबाड़ी केंद्र फगलोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। इनके अलावा ग्राम पंचायत धमरोल के आंगनबाड़ी केंद्र धमरोल, ग्राम पंचायत पपलाह के आंगनबाड़ी केंद्र पपलाह-1, ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनबाड़ी केंद्र कक्कड़-3, ग्राम पंचायत भोरंज के आंगनबाड़ी केंद्र मालियां और ग्राम पंचायत भौंखर के आंगनबाड़ी केंद्र टिहरा में सहायिका के पद भरे जाएंगे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

उन्होंने बताया कि आवेदक महिला की आयु 21 और 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव की स्थायी निवासी होनी चाहिए। उसका परिवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल हो तथा परिवार में उसका नाम भी दर्ज हो। आवेदक के परिवार की सालाना आय पैंतीस हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए कोई आंगनबाड़ी सहायिका आवेदन करती है तो सहायिका के रूप में उसे मिलने वाले मानदेय की गणना उसके परिवार की वार्षिक आय में न करने की रियायत मिलेगी। अभ्यर्थी का परिवार पंचायत परिवार रजिस्टर में एक जनवरी 2020 से पहले का पंजीकृत होना चाहिए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगयता बारहवीं पास रखी गई है, जबकि सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगयता आठवीं पास रखी गई है। भर्ती से संबंधित सभी नियमों व अन्य जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।