ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायत कार्यों का किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्सय तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग डॉ. संदीप भटनागर के साथ मिलकर पंचायत कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वीरेंद्र कंवर ने बौल में ग्लेज पॉट्री कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा इसके लिए लमलैहड़ी में जाकर बैंबूना के तहत बांस के उत्पाद तैयार कर रहे स्वयं सहायता समूह के साथ बातचीत की।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूहों को व्यावसायिक गतिविधियों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है तथा उन्हें आर्थिक सहायता व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है साथ ही बाजार के साथ जोड़ने के लिए भी प्रत्यनशील है। उन्होंने मोमन्यार ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बनाए गए पुल तथा लिंक रोड का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना खास में निर्माणाधीन गोकुल ग्राम के निर्माण कार्य को भी देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गोकुल ग्राम के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है तथा जल्द ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसका शुभारंभ करेंगे। इससे बेसहारा पशुओं की समस्या से राहत मिलेगी, जिससे जहां किसान लाभान्वित होंगे, वहीं सड़क हादसों में भी कमी आएगी। इसके बाद वीरेंद्र कंवर ने धुंदला में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मोमन्यार पंचायत के प्रधान जसपाल सिंह ढिल्लों, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हिमाचल इकाई ने थानाकलां विश्राम गृह में आज कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया। वीरेंद्र कंवर ने सम्मान के लिए आभार जताया तथा कहा कि यह पूरे कुटलैहड़ का सम्मान है। कुटलैहड़ की जनता के सहयोग से कोरोना काल में धन संग्रह कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा गया। इसके अलावा जनता को मास्क व सैनिटाइजर समेत अन्य बचाव की सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, ऊना ज़िला के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर व रोहित सन्धू समेत अन्य उपस्थित रहे।