उपायुक्त ने किया खोखा मार्केट का निरीक्षण

सुमित राठौर। हमीरपुर

स्पोर्टस काम्प्लैक्स में शिफ्ट हुए खोखा धारकों को क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं और उन्हें क्या बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने दोपहर स्पोर्टस काम्प्लैक्स का औचक निरीक्षण किया। जहां पर खोखामालिकों को पेश आ रही समस्याओं को सुना।

उपायुक्त हमीरपुर ने पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द नालियों का निर्माण करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क किनारे पानी न खड़ा हो सके। क्योंकि बीते दिनों हुई बारिश के चलते स्पोर्टस कॉम्प्लैक्स की दुकानों के आगे कीचड़ ही कीचड़ फैला है। ऐसे में कोई भी ग्राहक उनके पास नहीं पहुंच रहा है।

खोखामालिकों ने इस संदर्भ में उपायुक्त हमीरपुर से उचित कार्यवाही करने की मांग की थी, उसके बाद ही यह औचक निरीक्षण किया गया है। उपायुक्त हमीरपुर ने टैक्सी स्टैंड के लिए भी दूसरी जगह देखने के निर्देश एसडीएम हमीरपुर को दिए हैं, ताकि स्पोर्टस काम्प्लैक्स के खोखामालिकों का कारोबार चल सके।