स्वास्थ्य की दृष्टि से संजीवनी के रूप में कार्य कर रहा संस्थान : तिलक राज

शुभम सूद। बैजनाथ

आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला को बनाया जाए केंद्रीय आयुर्वेदिक संस्थान यह बात एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज ने कही तिलक राज ने कहा कि आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला लगभग पिछले 52 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है और बैजनाथ के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से संजीवनी के रूप में कार्य कर रहा है, परंतु आज तक इस संस्थान के उत्थान हेतु किसी भी स्तर पर न तो विधानसभा स्तर ना लोकसभा स्तर पर बात उठाई गई, परंतु अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी में 4 वर्ष भारतीय जनता पार्टी के शासन हिमाचल प्रदेश में पूरा होने पर आगमन हो रहा है। इस अवसर का लाभ पूर्ण रूप से तभी क्षेत्र को मिल सकता है।

यह भी देखें : यहां देखिए ठंड का प्रकोप, -56° तापमान में खड़े-खड़े ही जम गया हिरण…

यदि यहां के शीर्ष नेतृत्व और खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एनजीओ लोक सेवा मंच आग्रह करती है कि बैजनाथ विधानसभा के विकास हेतु और आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला के उत्थान हेतु और यहां की जनता जो स्वास्थ्य की समस्याओं से बरसों से जूझ रही है, उससे भी निजात मिल सकती है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर बैजनाथ विधानसभा के लिए सौगात होगी, जिसके लिए एनजीओ लोकसेवा मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आभारी रहेगा।