निजी बस ऑपरेटरों ने टैक्स माफ करने पर जताया सरकार का आभार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी की बैठक प्रधान रवि दत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गईं । बैठक में निजी बस ऑपरेटरों सहित टैक्सी यूनियन व ऑटो यूनियन ने भी भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से निजी बस ऑपरेटरों को सरकार द्वारा टैक्स माफी की घोषणा की है इसके लिए जिला कांगड़ा वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर और समस्त सरकार के मंत्रियों का धन्यवाद किया । इस दौरान निजी बस ऑपरेटरों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी पीड़ा को समझा और उनका निवारण किया।

इस मौके पर प्रधान रवि दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गादास, सेक्ट्री सचिन चढ़ा, संयोजक संजय भाटिया ,लकी, जतिंदर सिंह , ओंकार सिंह ,संदीप वालिया, संसार चंद, देवेंद्र खोसला ,अजय परिहार, मीडिया प्रभारी विनय बेदी, अभिषेक चड्डा, रमन कुमार ,अर्जुन मनकोटिया आदि इस बैठक के दौरान मौजूद रहे ।

जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रवि दत शर्मा ने कहा कि कि सरकार ने एक बड़ी राहत देकर उनके डूबते हुए कारोबार को बचा लिया है। निजी ऑपरेटर लंबे समय से कठिनाइयां झेल रहे थे। सरकार से बार-बार राहत देने की फरियाद लगा रहे थे, मगर उनको अब जाकर बड़ी राहत मिली है। जिसके लिए हम उनका धन्यावाद व आभार प्रकट करते है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निजी परिवहन ऑपरेटरों को बड़ी राहत देते हुए उनका 91.12 करोड़ का टैक्स माफ कर दिया है। निजी बसों, टैक्सी-मैक्सी, शैक्षणिक संस्थानों की बसों, ऑटो, कांट्रेक्ट कैरिज बसों के संचालकों का एक अप्रैल 2020 से 31 नवंबर 2021 तक तीन तरह का टैक्स सौ फीसदी माफ कर दिया है। इससे प्रदेश के करीब पचास हजार के करीब ऑपरेटर लाभान्वित होंगे।

सरकार ने निजी ऑपरेटरों के टोकन टैक्स के 21 करोड़, स्पेशल रोड टैक्स के 35.13 करोड़ और यात्री कर के 36. 67 करोड़ रुपये माफ कर बड़ी राहत दी है। सीएम ने अब तक 164 करोड़ की ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत दी गई है।