पुलिस भर्ती के जुनून के आगे कड़ाके की ठंड भी हुई पस्त, ग्राउंड में पहुंच रही युवतियां

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही पुलिस भर्ती का आज 32वां दिन है। पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती ग्राउंड में अधिकतर युवतियां दौड़ लगा रही है। हालांकि ग्राउंड की विभिन्न बाधाएं पार नहीं कर पा रही हैं। आज मौसम में ठंडक है, शीतलहर तेज है और तापमान में भी गिरावट है, ऐसे में शीतलहर के कारण ठिठुरन है पर पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए युवतियों के हौसलों में कोई कमी नहीं है।

31वें दिन 1500 महिला उम्मीदवारों में से 1192 उम्मीदवार परीक्षा के लिए आई थीं। जिनमें से पांच अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सकी तथा एक अभ्यर्थी ने अपनी इच्छा से शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा छोड़कर चली गई व 428 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुई हैं। वहीं लंबाई के माप में 258, लंबी कूद में 127, ऊंची कूद में 364 व दौड़ में 16 अभ्यर्थी असफल हुई हैं।

इन पदों के लिए हो रही भर्ती

पुलिस कांस्टेबल के 293 पद हैं। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 205, महिला कांस्टेबल की 68 व पुरुष चालक के 20 पद हैं। इन पदों के लिए विभाग के पास 49 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुरुष कांस्टेबल के लिए 36 हजार 793 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुरुष चालक पद के लिए 1377, जबकि महिला कांस्टेबल पदों के लिए 11 हजार 756 आवेदन प्राप्त हुए हैं। भर्ती प्रक्रिया जारी है।