प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने एचआरटीसी के विभिन्न संस्थानों का लिया जायजा

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने आज नगरोटा बगवां एचआरटीसी के विभिन्न संस्थानों का दौरा कर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नगरोटा बस स्टैंड व 61मील में अधूरी निर्मित वर्कशॉप ,अस्थाई रूप से चल रही वर्कशॉप का निरीक्षण किया व कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं को जाना इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक अरुण कुमार भी उपस्थित रहे अरुण कुमार ने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को समस्याओं के बारे में अवगत कराया व उन्होंने अड्डे  के  बजट का प्रावधान करने की  61 मील में अधूरे पड़े वर्कशॉप के कार्य व धीमी गति से हो रहे कार्य बारे अवगत कराया।
जल्द से जल्द समस्याओं का हल निकालने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहां की बजट का प्रावधान  कर इन समस्याओं का हल किया जाएगा । कोशिश रहेगी कि स्थाई रूप से चल रही वर्कशॉप को नवनिर्मित वर्कशॉप में शिफ्ट किया जाए उन्होंने कहा कि अस्थाई तौर पर चल रही वर्कशॉप में दयनीय स्थिति में कर्मचारी काम कर रहे हैं उन कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द वर्कशॉप को अपने नए भवन में शिफ्ट किया जाए ।इस अवसर पर एचआरटीसी के एमडी ने माना कि अस्थाई रूप से चल रही  वर्कशॉप कर्मचारियों के काम करने योग्य नहीं है हालात को देखते हुए उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द एचआरटीसी की वर्कशॉप को उसके नए भवन में शिफ्ट किया जाए। साथ ही अड्डे मे हो रहे काम का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर एक्शन पीडब्ल्यूडी सुरेश वालिया भी साथ रहे । नगरोटा बगवां के क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राजकुमार पाठक भी उपस्थित रहे।