मंडलायुक्त ने अधिकारियों को राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे के दिये निर्देश

उज्जलन हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

मंडलायुक्त कांगड़ा मंडल एसएस गुलेरिया की अध्यक्षता में आज यहां वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के समस्त उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने समस्त अधिकारियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों से जमाबन्दियों के संदर्भ में चर्चा की व लंबित जमाबन्दियों को शीघ्र दाखल करवाने के आदेश दिये।

एसएस गुलेरिया ने तक्सीम के मामलों, दरुस्ती के मामलों, निशानदेही के मामलों, इन्तकालों के मामलों पर विशेष ध्यान देने व शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे उन मामलों को शीघ्र निपटाने के आदेश दिये जिन मामलों में अपात्र लोगों द्धारा लाभ लिया गया है। बैठक में 3/2 विस्बा भूमि आबंटन बारे भी चर्चा की गई व पात्र लोगों के मामलों में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिये गये।