नाकों में तैनात पुलिस कर्मचारियों व सर्वेलांस टीमों को 24*7 चौकस रहने के दिए निर्देशः डॉ. निपुण जिंदल

Instructions have been given to the police personnel and surveillance teams posted in the Nakas to be vigilant 24*7: Dr. Nipun Jindal
नाकों में तैनात पुलिस कर्मचारियों व सर्वेलांस टीमों को 24*7 चौकस रहने के दिए निर्देशः डॉ. निपुण जिंदल

कांगड़ा: अंतर राज्य नाकों पर निर्वाचन आयोग ने सतर्कता बढ़ा दी है और 24 घंटे निगरानी रखने को कहा है। हिमाचल व पंजाब की सीमा पर हर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। आदर्श चुनाव संहिता का किसी तरह से उल्‍लंघन न हो इसको लेकर भी निगरानी बढ़ाने को कहा है। आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने और वाहनों की जांच के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सीमांत राज्य पंजाब से लगती सीमा के नाकों का निरीक्षण कर पुलिस प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना हेतु अंतरराज्यीय नाकों में निगरानी हेतु कड़े प्रबंध किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने निकाली बचे हुए प्रत्याशियों की सूची

डॉ. निपुण जिंदल ने आज पंजाब की सीमा से लगते कंडवाल, मीलवां, बदरोआ, ठाकुरद्वारा, काठगढ़ एवं टोकी नाकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसपी नूरपुर अशोक रतन, एडीसी कांगड़ा गंधरवा राठोर एवं सहायक आयुक्त ओम कांत ठाकुर उपस्थित रहे।

डा. निपुण जिंदल ने नाकों में तैनात पुलिस कर्मचारियों तथा सर्वेलांस टीमों को 24 घंटे चौकस रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनावों के दृष्टिगत मतदाताओं को प्रभावित करने व असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सीमांत क्षेत्रों के दुरुपयोग की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए यहां ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने हर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर कड़ी नजर रखते हुए निरीक्षण के निर्देश दिए।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।