हिमाचल: एक दिन की छुट्टी करने पर ITI के इंस्ट्रक्टर ने छात्र को बेरहमी से पीटा!

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला में आईटीआई कांगल में अध्यापक द्वारा छात्र की बेरहमी से पीटाई करने का मामला सामने आया है। प्लंबर ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे सुन्नी के 20 वर्षीय छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिसंबर को आईटीआई इंस्ट्रक्टर ने एक दिन पूर्व संस्थान में उनुपस्थित रहने पर उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने बताया कि अध्यापक ने कारण जानने तक का मौका नहीं दिया और उसे बुरी तरह से मशीनों और बेंच पर फेंका। इससे उसके गले और गर्दन में चोट लगी है। इस दौरान छात्र ने क्लास से भागकर अपनी जान बचाई और किसी सरह अपने घर पहुंचा।

छात्र के पिता हंसराज ने बताया कि मारपीट से उनका बच्चा सहमा हुआ है और उसे बार-बार चक्कर आ रहें हैं। खाना खाने में भी उसे तकलीफ हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ आईटीआई अध्यापकों पर मामले को रफा-दफा करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। पीड़ित छात्र के परिजनों ने मांग की है कि बेरहमी से पिटाई करने वाले अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, थाना प्रभारी केसी ठाकुर ने बताया की मामले को लेकर छात्र की शिकायत आई है। मामला कुमारसैन थाना का होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।