हिमाचल में जल्द खोली जाएगी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल के धर्मशाला में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ करार करने जा रही है। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग आजकल एमओयू करने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

नवंबर में इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में खेल गतिविधियां बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

इन्हें पटरी पर लाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में इंटरनेशनल बैडमिंटन अकादमी खोलने का फैसला लिया है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ जल्द ही एमओयू साइन कर लिया जाएगा। साइना की देखरेख में प्रदेश में बैडमिंटन के खिलाड़ियों को तराशा जाएगा।