आनंदपुर साहिब टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

एसके शर्मा। बड़सर

बीबीएन डिग्री कॉलेज चकमोह में युवक मंडल चकमोह के सौजन्य से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 4 टीमें सेमीफाइनल राउंड में पहुंची और फाइनल राउंड में 2 टीमें बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज और आनंदपुर साहिब की टीम पहुंची। फाइनल मैच मुख्य अतिथि ओपी लखनपाल पूर्व मंदिर अधिकारी बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के सामने बहुत ही अच्छा मैच हुआ। जिसमें कांटे की टक्कर थी । दोनों टीमों ने अपना पूर्ण प्रयास जीतने के लिए किया अंक तालिका में बराबर नंबर चल रहे थे, लेकिन अंत में आनंदपुर साहिब की टीम अपने होश जोश और अच्छे खेल के प्रदर्शन से अंकों में बढ़ोतरी प्राप्त कर गई और फाइनल राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता का कप आनंदपुर साहिब टीम ने अपने नाम कर लिया ।

मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को मेडल और सम्मान प्रदान किया गया। विजेता टीम को कबड्डी टूर्नामेंट का विजेता कप, हर खिलाड़ी को मेडल और विजय राशि ₹11000 तथा उपविजेता टीम के हर खिलाड़ी को मेडल उपविजेता कप और 8100 रुपए सम्मान के तौर पर दिए गए। मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहना, राष्ट्र के लिए निरंतर प्रयासरत रहना, संघर्ष करके विजय प्राप्त करना और अपने हौसलों को बुलंद रखने को कहा।

इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय युवक मंडल चकमोह के युवाओं तथा ग्राम वासियों को जाता है ।जिन्होंने अथक प्रयास से सारे आयोजन की सुन्दर व्यवस्था की और बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा आयोजन किया। जिसमें युवक मंडल चकमोह के प्रधान विशाल शर्मा, अरविंद, अजय ,शिव ठाकुर, सोमदत्त, रोहित, अभिषेक, अभिनय और युवक मंडल चकमोह के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।