MCMDAV कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस

कांगड़ा: एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो शिवकुमार शर्मा ने प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल का विधिवत औपचारिक स्वागत किया । इसके साथ ही प्रो शिवकुमार शर्मा ने इस दिन के वास्तविक महत्व से छात्रों को रूबरू करवाया ।

इस दौरान स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सत्र के विद्यार्थियों ने ओजोन परत के महत्व से संबंधित एक एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।  शिवाली ने ओजोन परत के क्षरण के कारण इस विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। अंशुल और आशीष ने इसी विषय पर वाद-विवाद किया।

छात्र छात्राओं ने इस महत्वपूर्ण विषय पर आधारित पोस्टर भी बनाए जिनमें आदित्य, प्राची और नैंसी ने प्रथम स्थान, आकृति ,रिया और दामिनी ने द्वितीय स्थान तथा अक्षिता, कनिका और पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त एमएससी तृतीय सत्र के छात्रों ने लघु नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें हमेशा पर्यावरण संरक्षण के प्रयास करने चाहिए ताकि हमारी इस पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर प्रो मंजू पार्ती, प्रो नीना गुप्ता, प्रो नरेश कुमार शर्मा , प्रो विजय शर्मा, डॉ अंकिता शर्मा, प्रो साहिल सिंह, डॉ मधुरिका गुप्ता एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।