कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी के प्रिंस ने पास की नीट परीक्षा

Prince of Comet Mensa Public School, Dehri cleared the NEET exam
प्रिंस ने 511 अंक लेकर पास की नीट परीक्षा

कांगड़ा : कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी के पूर्व छात्र प्रिंस जसरोटिया ने नीट 2022 की परीक्षा में 511 अंक
लेकर पास की। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी ने बताया कि प्रिंस जसरोटिया शुरू से
ही एक होनहार छात्र रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेता रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ कि हमारे पूर्व छात्रों ने इस प्रकार की कामयाबी हासिल की है, इससे पूर्व भी कई होनहार छात्रों ने विभिन्न खेलों, आर्मी, तलवारबाजी चिकित्सा तथा इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में अपनी
योग्यता का लोहा मनवाया है और आज विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पूरा करेगी कर्मचारियों की ओपीएस की मांग: कौल सिंह

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी, प्रबंधक निदेशिका पूनम सोनी, प्रधानाचार्या ज्योति महाजन एवं अध्यापक वर्ग ने प्रिंस और उसके माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई एवं आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं
दी।

संवाददाता : कांगड़ा ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।