हिमाचल की बोलियों को प्राप्त हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

कार्तिक। बैजनाथ
यूथ फॉर नेशन के प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की तीन बोलियों को गूगल की-बोर्ड में शामिल करने पर हिमाचल को महत्व मिला है। प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रतिष्ठित सर्च इंजन का आभार व्यक्त करते हैं।
हिमाचल प्रदेश के अधिक जनसंख्या वाले जिला कांगड़ा, मंडी माहसू, शिमला जनपद की बोलियों को गूगल की बोर्ड में शामिल करने से प्रदेश की इन बोलियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है। प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने की दिशा में यह अवश्य व सहायक सिद्ध होगा हिमाचल प्रदेश की आधे से अधिक जनसंख्या मोबाइल का इस्तेमाल करती है और जिन जिलों की बोलियों को गूगल ने शामिल किया है वह जनसंख्या के आधे से अधिक जिलों में बोली जाती है। हिमाचली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रयास को गूगल के इस निर्णय से लाभ पहुंचेगा।