अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व्यापारियों के लिए नहीं रहा मुनाफे का सौदा

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व्यापारियों के लिए नहीं रहा मुनाफे का सौदा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में व्यापार को लेकर व्यापारियों के लिए मुनाफे का सौदा नहीं रहा है। सात दिवसीय मेले के बाद एक माह के करीब समय बीत जाने के बावजूद अभी भी व्यापारी अपनी लागत पूरी नहीं कर पाए हैं। वहीं, नगर निगम मंडी और प्रशासन द्वारा अब व्यापारियों को पड्डल मैदान को खाली करने के लिए 2 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया गया है।

इसके तहत प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए व्यापारियों की विद्युत आपूर्ति भी काटनी शुरू कर दी गई है। मेले के दौरान आए हुए व्यापारी द्वारा भी मेला स्थल को छोड़ते समय अपना सारा कचरा मौके पर फैंक कर नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी गई है। व्यापारियों का कहना है कि अब मेले में काफी कम संख्या में लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः शिमला में कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अब व्यापारी अपना सामान समेटकर बिलासपुर और सुंदरनगर के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले का रुख कर रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में बीते एक हफ्ते से बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण व्यापार काफी अधिक प्रभावित हुआ है। कुछ व्यापारियों का कहना है कि वे अपना खर्च भी नही निकाल पाए हैं।

नगर निगम उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि पड्डल मैदान में सफाई का टेंडर समाप्त होने के कारण ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया है और बारिश के कारण भी पड्डल मैदान में कीचड़ भरा पड़ा है। साथ ही जो व्यापारी दुकान खाली करके जा रहे हैं। वह कूड़ा-कर्कट तथा पॉलिथीन आदि पड्डल मैदान में ही फेंक दे रहे हैं।

इसके कारण अव्यवस्था नजर में आ रही है।.उन्होंने बताया कि प्रशासन तथा पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पड्डल मैदान में जाकर व्यापारियों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि 2 से 3 दिन में पड्डल मैदान खाली हो जाएगा और उसके उपरांत नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था कर दी जाएगी।

बता दें कि इस वर्ष 18 फरवरी से 24 फरवरी तक मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में भारी संख्या में व्यापारी पहुंचे थे। प्रशासन द्वारा व्यापारियों को 24 फरवरी के बाद भी मेले में बैठने की अनुमति दी थी।

लगभग एक माह तक चले इस मेले के बाद अब व्यपारी यहां से दूसरे स्थानों का रुख करने लग गए हैं। कुछ व्यापारियों का कहना है कि बिलासपुर और सुंदरनगर मेले में डोम तैयार हो रहे है। जिनके डोम तैयार हो गए है, वो अपना सामान लेकर अगले मेले का रुख कर रहे है।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।