कॉलेज में ऑनलाइन मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर श्रेया शर्मा ने छात्रों को महिला दिवस पर उन्हें स्वच्छ व पोषक भोजन, माता-पिता के साथ बातचीत करने, चिंता मुक्त रहने व‌ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। साथ ही महाविद्यालय की लिंग संवेदीकरण इकाई द्वारा इस दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन कोविड के चलते किया गया। लिंग संवेदीकरण इकाई के समन्वयक डॉ आरती गुप्ता ने बताया इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए और स्त्री को मानसिक तौर पर समानता का अधिकार देने के लिए आवश्यक है। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। काव्य पाठ, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज में स्त्री के महत्व और मानसिक तौर पर इसे स्वीकार करने की बात कही।

पोस्टर मेकिंग में नितिका, विक्रांत, कशिश, नेहा, रितिका, नितिन, अनुष्का, श्वेता, पल्लवी व अनिका ने भाग लिया। नारा लेखन में कशिश डोगरा, शिवानी, रिया व श्वेता ने भाग लिया। काव्य पाठ में दीपिका, सिमरन, शिखा और श्वेता ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में रितु, शिखा, नीना और काजल ने भाग लिया।

काव्य पाठ में दीपिका और शिखा प्रथम, सिमरन द्वितीय, श्वेता और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में सपना प्रथम, श्वेता द्वितीय एवं कशिश डोकरा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में रितु, नीना प्रथम, यशिका द्वितीय व काजल और शिखा तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में विक्रांत प्रथम नीतिका द्वितीय एवं पल्लवी तृतीय स्थान
पर रहे।