डल्हाैजी यूथ हॉस्टल में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

तलविंदर सिंह। बनीखेत

सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डल्हाैजी यूथ हॉस्टल में मनाया गया। इस अवसर पर डलहौजी एसडीएम जगन ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा की 5 हजार वर्ष पूर्व भारतीय संस्कृति के योग ऋषि पतंजलि द्वारा पतंजलि योग सूत्र के नाम से विज्ञान के साथ जुड़ा है और योगी कोई धर्म सीमा बंदी नहीं है। इसे कोई भी धर्म का व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि 21 जून विश्व का सबसे बड़ा दिन होता है और इसी तरह हम इसे योग द्वारा और लंबा कर सकते हैं योग साधना करने से शारीरिक क्रिया तीव्र होती है शारीरिक क्रिया से विचार तेवर होते हैं। विचारों की तीव्रता से श्वास प्रक्रिया और श्वास की प्रक्रिया तेज होने से हम अपने विचारों पर भी नियंत्रण कर सकते हैं विचारों पर नियंत्रण हो जाए तो मन से अपने व्यवहार वाणी व्यक्तित्व मैं भी आमूल परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ हिमालय नेचर क्लब डलहौजी संभागीय प्रशासन विभाग रमणीय डलहौजी संस्था और यूथ हॉस्टल डलहौजी ने आयुष मंत्रालय हिमाचल प्रदेश एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर आंगन में योग प्राणायाम कार्यक्रम किया है जो काबिले तारीफ है। योग खासतौर पर कोविड-19 झांसी परिस्थिति में शारीरिक और मानसिक संतुलन के लिए बेहद जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ हमें कोविड- वैक्सीनेशन भी जरूरी लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम में खासतौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आर्ट ऑफ लिविंग के रविशंकर ने ऑनलाइन के माध्यम से योग के बारे में संदेश दिया। योग प्रशिक्षक रोहिणी शर्मा, योग मालूम ट्रस्ट के राजीव यूथ हॉस्टल मैनेजर देवेंद्र शर्मा, रमणीय प्रोग्राम डायरेक्टर कुणाल जोशी आदि लोगों ने भी योग साधना की।