आंगनवाड़ी केंद्र अप्पर भडयाड़ा में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है यह दिन पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बुहला भडयाड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र अप्पर भडयाड़ा में योग दिवस पूरे जोश से मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रतन चंद ने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए उन्हें अलग-अलग योगासन के तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपने आप को तंदुरुस्त रखने का सबसे अच्छा तरीका योगासन ही है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि सुबह उठकर कम से कम एक घंटा योगा करें। ताकि हमारा दिमाग और शरीर स्वस्थ रह सकें।

इस कार्यक्रम में रतन चंद, सुमन ठाकुर, कमला देवी, हिमांशु,शिवम, शुभम,आदित्य, तनीश, आरुषि,अनाया,अभय,समर राणा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमना देवी ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सबका धन्यवाद किया।