आईटीआई जोगिन्दर नगर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने की। कार्यक्रम में चिकित्सा खंड लडभड़ोल के स्वास्थ्य शिक्षक शशी राणा ने आईटीआई प्रशिक्षुओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन एवं सेहत के लिए स्वस्थ भोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस बारे जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षुओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को इसे मनाया जाता है। जिसका प्रमुख उद्देश्य युवाओं की आवाज, कार्यों व उनके द्वारा किये गए आविष्कार को देश व दुनिया तक पहुंचाना है। साथ ही युवाओं की आवाज को अंतर्राष्ट्रीय संगठन जैसे संयुक्त राष्ट्र तक भी पहुंचाना है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक शशी राणा ने युवाओं को संतुलित एवं अच्छा आहार लेने बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को जंक फूड लेने से परहेज करना चाहिए। इससे न केवल व्यक्ति में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हार्ट अटैक, कैंसर, याददाश्त की कमजोरी, जोड़ों की समस्या, पाचन शक्ति में कमी इत्यादि जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होने युवाओं से बर्गर, मोमो, चौमिन, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स इत्यादि खाद्य पदार्थों का सेवन न करने की भी सलाह दी। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जहां युवाओं से मौसमी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आहवान किया गया तो वहीं भोजन में फल को भी नियमित तौर पर शामिल करने की भी सलाह दी।

इस बीच संस्थान के प्रशिक्षुओं को कोविड 19 संक्रमण से बचाव बारे भी जागरूक किया गया तथा पूरी सावधानी बरतने को भी कहा गया। साथ ही युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी दूर रहने का आग्रह किया।