खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के जवाब में निकलेगी तिरंगा यात्रा: नैहरिया

15 अगस्त को धर्मशाला के गांधी वाटिका से शहीद स्मारक तक निकलेगी यात्रा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी सहित अन्य नेताओं और मीडिया कर्मियों को खालिस्तान समर्थकों से आ रहे धमकी भरे कॉल का जवाब धर्मशाला में तिरंगा यात्रा से दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने 15 अगस्त को धर्मशाला में तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है। इसमें पूरे विधान सभा क्षेत्र से लोग भाग लेंगे।

गांधी वाटिका कोतवाली बाजार से सुबह 09 बजे यात्रा शुरू होगी, जो शाहिद स्मार्क में समाप्त होगी। विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा कि देश और तिरंगे के सम्मान में वह हमेशा खड़े हैं। किसी भी प्रकार की धमकी भरे कॉल से हिमाचल नहीं डरेगा। बल्कि इन कॉल करने वालों को तिंरगा यात्रा निकाल मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यह तिंरगा यात्रा देश और तिरंगे के सम्मान में आयोजित की जा रही है। उन्होंने धर्मशाला की जनता से यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।
मिस्ड कॉल कर करें यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण
तिरंगे के सम्मान में 15 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में मोबाइल नम्बर 9816037011 पर मिस्ड कॉल कर पंजीकरण करवाया जा सकता है।