अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

सुशील शर्मा। हमीरपुर

कोविड 19 की तीसरी लहर की तैयारियों के चलते आज हमीरपुर के बचत भवन में जिला रैड क्राॅस के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 70 से अधिक युवाओं और लोगों ने भाग लिया। इस शिविर का उदेश्य रक्तदान जिला के अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करना तथा अधिक से अधिक लोगाें को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।

यह भी पढ़े : आईटीआई जोगिन्दर नगर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि 70 से अधिक लोग इस रक्तदान शिविर में भाग ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान कोविड जैसी परिस्थितियों में बहुत अधिक जरूरी है तथा लॉक डाउन जैसी स्थिति में जब लोगों की आवाजाही बंद होती है, उस समय रक्तदान शिविरों से एकत्रित रक्त लोगों के जीवन बचाने के काम आता है।