बाल विकास अधिकारी कार्यालय परागपुर की आंगनबाडी केन्द्रो में खाली चल रहे पदों के लिए हुए साक्षात्कार

उज्जवल हिमाचल। रक्कड
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय परागपुर के अर्न्तगत भिन्न-भिन्न आंगनबाडी केन्द्रों में गत कुछ माह से लगातार 3 कार्यकर्ताओं व 8 सहायिकाओं के पद रिक्त चले हुए थे। वहीं इन पदों को भरने के लिए एसडीएम देहरा संकल्प गौतम की अध्यक्षता में साक्षात्कार किया गया।

जिसमे सीडीपीओ परागपुर अनिल कुमार व अन्य सम्बधित अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान भिन्न-भिन्न आंगनबाडी केन्द्रो में चल रहे खाली पदों के लिए कई महिलाओं ने अपने आवेदन दे रखे थे। सरकारी मापदण्डों को देखते हुए पात्र महिलाओं का चयन किया गया।

यह खबर पढ़ेंः तकीपुर कॉलेज के छात्रों ने जाना कांगड़ा किले का इतिहास


जानकारी देते हुए सीडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव सुकेड (धजाग पंचायत ) आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ताओं के लिए ऊषा देवी पत्नी संजीव कुमार शाम नगर (रोडी कोडी) में शिया पत्नि सुशील कुमार व अप्पर बडूहू ( बडूहू ) से मधुबाला पत्नी राजेन्द्र कुमार को आंगनबाडी मंे कार्यकर्ता हेतू चयन किया गया है। जबकि मटउमरां (बणी पंचायत ) से रीनू देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार को सहायिका हेतू चुना गया है।

कूहना पंचायत के कूहना दो आंगनबाडी में शिकायत के आधार पर परिणाम रोका गया है। इसी तरह डूहकी (कसबा जागीर) आंगनबाडी केन्द्र में खाली चल रहे सहायिका के पद हेतू आवेदन पत्र कार्यालय परागपुर में जमा ही नहीं हुआ था। लगबधना (बलियाणा पंचायत) की बात करें, तो यहां सभी आवेदन कर्ता महिलाएं अपात्र निकली।

इसलिए इन तीनों आंगनबाडी केन्द्रों में किसी का भी चयन नहीं हुआ है। नंगल चौंक दो आंगनबाडी केन्द्र में रजनी देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार जडौर आंगनबाडी केन्द्र में रीटा देवी पत्नी मेहर सिंह का सहायक के लिए चयन हुआ है।

संवाददाताः शुभम शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।