इन्वेस्टर मीट का पता नहीं और हर मुद्दे पर भटका रही सरकार : राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की अनदेखी की जा रही है। इन्वेस्टर मीट पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार स्वयं ही मुद्दों से भटक चुकी है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार को चेताया कि पहाड़ी राज्य के युवाओं को बरगलाने की राजनीति बंद की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन सरकार से रोका नहीं जा रहा है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन सरकार से फालो नहीं की जा रही है। फिर कैसे एक समृद्ध हिमाचल की कल्पना की जा सकती है।

  • विधायक राजेंद्र राणा ने बेरोजगारों की हुई अनदेखी पर सरकार को चेताया

  • कहा, कम से कम युवाओं के बारे में सोच लेती सरकार

सरकार खुद की सोच बदले, वरना जनता की अदालत में तो सोच भी बदलती है और हुकूमत भी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार ने इन्वेस्टर मीट को हौवा बनाते हुए सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन न स्वरोजगार मिला और न ही कोई स्बावलंबी बना। महंगाई, बेरोजगारी व कोरोना से निपटने में सरकार फेल हो गई है‌। सरकार कोई रोड़ मैप ही तैयार नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि इन्वेस्टर मीट के बाद कितना निवेश हुआ है, कितने युवाओं को रोजगार मिला और लघु एवं मध्यम उद्योगों को कितना बल मिला। उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि सरकार के हालात ठीक नहीं है। शिक्षकों को लेकर सरकार के अपने वरिष्ठ मंत्री ही अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। शासन व प्रशासन में भी ठनी हुई है। ऐसी विचित्र परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि कम से कम युवाओं के हित ही सहेज ले।