ट्रैफिक पुलिस का न होना, दे सकता है किसी बड़े हादसे को अंजाम

संजीव कुमार। गोहर

गोहर कांढा सड़क वाया धरोट गोहर कांढा वाया मंडव गोहर कांढा सड़क गोहर स्यांज वाया बस्सी निर्माण के बाद से यह 16 ,17 किलोमीटर, लंबे सड़क मार्ग क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम सड़क मार्ग बन गए है। रोजाना सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां इन सड़कों पर दौड़ती हैं। गौरतलब है कि ये सभी सड़कें पुराने गोहर के रिहायशी क्षेत्राें से गुजरती हैं। रिहायशी एरिया होने के कारण सड़कें तंग है और गाड़ियों की आवाजाही बहुत ज्यादा। ट्रक बस टिप्पर ट्रैक्टर ट्राली जीप कारें दोपहिया वाहनों की सैकड़ों की तादाद में राेजाना आवाजाही रहती है।

भारी गिनती में छोटी-बड़ी गाड़ियों के चलने से अक्सर जाम लग जाता है, जिससे स्थानीय लोगों व व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रजिस्टर्ड व्यापार मंडल गोहर से व्यापारी चंदन गुप्ता, दीपक गुप्ता, उमेश गुप्ता, यशपाल वर्मा, पृथ्वी पाल सिंह, अमन सिंह, हरीश शर्मा, फरमान मल्होत्रा, गुरजीत सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत गोहर सरदार निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत गोहर पदमा देवी, भजन सिंह, पालु शर्मा, लेखराज शर्मा, राजु, नितिन कुमार, नरेश कुमार, तुला राम, ओम चंद व रत्न लाल आदि व्यापारियों ने बताया कि कई मर्तबा पुलिस थाना गोहर व पुलिस के उच्चाधिकारियों को गोहर में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति करने की मांग उठाई।

पर कोई हल नहीं निकला। पुलिस थाना गोहर से एक गृह रक्षक जवान की नियुक्ति कर दी, मगर दो बाजारों में एक गृहरक्षक द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल करना आसान नहीं है। रजिस्टर्ड व्यापार मंडल गोहर के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुराना बाजार गोहर में स्थाई तौर पर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की जाए, ताकि किसी प्रकार के जाम से कोई अपृय घटना न घट सके।

इस बारे में डीएसपी मंडी कर्ण गुलेरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि समस्या जायज है, उच्च अधिकारियों से बात कर के कोई न कोई हल निकाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल है, स्टाफ भी कम फिर भी बाजार की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।