एक दिवसीय औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम आयाेजित

एसके शर्मा। हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौड़े अंब में एनएसएस इकाई ने प्रधानाचार्य दविंदर सिंह की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी नरदेव सिंह की देख-रेख में एक दिवसीय औषधीय पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर एनएसएस स्वयं सेवियों ने 10-10 के समूह में अलग अलग समय पर एलोवेरा, तुलसी, अशवगंधा व कपूर के पौधे रोपित किए। नरदेव सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइड लाइनस की संपूर्ण पालना करते हुऐ किया गया।

प्रधानाचार्य दविंदर सिंह ने बच्चों को इन पौधों का महत्व समझते हुए बच्चों को अधिक से औषधीय पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता हिंदी केवल कृष्ण, प्रवक्ता वाणिज्य राजेंद्र शर्मा, कार्यालय अधीक्षक सुमन बन्याल, अधापक कृषि धीरज कुमार सहित राधिका, पायल, सुनिधि, अनन्या,साक्षी भारद्वाज, रुचि, अंचल ठाकुर, रंजना व आर्यन सहित 40 स्वयं सेवियों ने भाग लिया।