आईपीएच और एसडीएम कार्यालय 48 घंटों के लिए बंद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पर जलशक्ति विभाग में एक साथ 35 मामले आने के बाद विभागीय कार्यालय को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय में भी एसडीएम सहित 6 मामले आने पर इसे भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीएम कार्यालय में बेहद आवश्यक कार्यों के लिए दो कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जबकि जलशक्ति विभाग में फिलहाल ऐसी व्यवस्था नहीं रहेगी।

तहसीलदार हरीश शर्मा के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय के अन्य कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई है। यदि इनमें संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता है, तो तहसीलदार कार्यालय को भी 48 घंटों के लिए बंद किया जा सकता है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रजत गर्ग ने बताया कि विभाग में एक साथ 35 संक्रमित आने के बाद कार्यालय दो दिनों तक बंद रहेगा। एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के तहत यह निर्णय लिया गया है। हालांकि एसडीएम कार्यालय में बेहद आवश्यक कार्य के लिए कानूनगो और उनके साथ एक अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहेगा।