हजारों लीटर पेयजल हो रहा बर्बाद, विभाग बेखबर

एस के शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत सठवीं के गांव टिहरी में रोजाना हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है। जबकि, आसपास के सैकड़ों गांववासी पानी के लिए तरस रहे हैं। दो वर्ष पूर्व जल शक्ति विभाग बड़सर ने पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए टिहरी गांव में लाखों खर्च कर बोरवेल लगवाया था। जिसमें मोटर लगाकर लगभग 500 मीटर की दूरी पर बने ओवरहेड टैंक में पानी डालकर आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की योजना थी। लेकिन, अभी तक स्कीम सिरे नहीं चढ़ पाई। बोरवेल खुदवाने के बाद बिना मोटर के ही वहां हजारों लीटर पानी अपने आप निकलने लगा। लेकिन, इतने दिनों तक न ही बोरवेल में मोटर डाली गई और न ही ओवरहेड टैंक तक पाइपलाइन बिछाई गई। जिससे लोगों की पेयजल किल्लत को दूर किया जा सके।

गांववासियों ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रोजाना यहां हजारों लीटर पेयजल बरबाद हो रहा है। लेकिन, शिकायत करने पर विभाग राशि का अभाव बताकर बात टाल देता है। उन्होंने प्रशासन और विभाग से शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं, सठवीं ग्राम पंचायत प्रधान पूनम ने कहा कि यदि बोरवेल से निकल रहे पानी का सही इस्तेमाल किया जाए तो यहां सैकड़ों लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सकता है। पेयजल किल्लत भी दूर हो जाएगी। लेकिन, जल शक्ति विभाग को कई बार समस्या के बारे में अवगत करवाने पर भी समस्या वैसी ही बनी हुई है। इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग बड़सर के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग ने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है। बोरवेल से व्यर्थ बह रहे पानी को पेयजल के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। राशि के अभाव से देरी हुई है। शीघ्र ही मोटर लगाकर और पाइपलाइन बिछाकर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति पहुंचाई जाएगी।