संकट घड़ी में जनता से टैक्स वसूलना गलत : तिलक राज

कार्तिक। बैजनाथ

कोरोना कार्यकाल में जनता से टैक्स वसूलना सरेआम गलत है। लोग इस समय काफी दिक्कतों से जूझ हुए हैं जबकि नगर पंचायत को तो जनता से उगाही करनी है जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। ये बात पूर्व जिला परिषद सदस्य व एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई दिनों तक दुकानदारों पर संकट का समय चल रहा है व कईयों के तो अभी भी रोजगार ठीक ढंग से नहीं खुल सके हैं, आम जनमानस भी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है और इस दौरान नपं का टैक्स उनके उपर बोझ के समान होगा। नपं को चाहिए कि कोरोना काल तक कम से कम इस टैक्स पर रोक लगाई जाए। तिलक राज ने कहा कि नप आज तक डंपिंग का निर्माण नहीं कर सकी है व कूडा कचरा अभी भी बिनवा नदी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जलाया व फैंका जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नपं का कार्यकाल अब कुछ माह का ही शेष रहा है व गत एक साल पहले नोटिफाइड किए गए यूजर चार्जेज टैक्स को अब अंतिम समय में लेने का कोई ओचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी बढती जा रही है लेकिन नगर पंचायत इसके संदर्भ में कोई महत्वपूर्ण कार्य न कर सकी जिससे कि युवा शक्ति को और जो व्यवसायी कार्य कर रहे हैं उनमें किसी प्रकार का सुधार हो सके। तिलक राज ने कहा कि जब से नगर पंचायत बनने की कवायद शुरू हुई थी तब से लेकर आज दिन तक मात्र लोगों को परेशानी के सिवाय इस नगर पंचायत ने कुछ भी नहीं दिया है। जबरदस्ती शासन और प्रशासन द्वारा जनता पर थोपी गई सौगात है जिसका भुगतान आम जनमानस को करना पड़ रहा है चाहे घरों को बनाने के लिए नक्शे पास करवाने की बात हो बिजली के पानी के मीटर लगवाने बारे कार्यवाही हो या अन्य किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य की बात हो उसमें पैसा वसूलने में नगर पंचायत आगे हो जाती है और जब काम की बात आती है जिससे कि लोगों को सुविधाएं हो तो उसमें सबसे पिछली पंक्ति में खड़ी नजर आती है। इसका पूर्ण जिम्मेदार यहां के वर्तमान व पूर्व में रहे विधानसभा के जनप्रतिनिधि है।

तिलक राज ने कहा कि यदि व्यवस्था ना थी तो नगर पंचायत बनाने की क्या आवश्यकता थी आज विनवा घाट पर सारी गंदगी दोनों शहरों की नजर आती है परंतु न शासन को दिखता है न प्रशासन को और जहां पर कूड़ा संयंत्र चलाने की बात की जा रही है वह भी मात्र लोगों को गुमराह करने से अतिरिक्त कुछ भी ना होगा क्योंकि जब तक पूर्ण व्यवस्था ना होगी तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है। आज तक जिस जगह पर कूड़ा कचरा संयंत्र खोलने की बात की जा रही है वहां पर रास्ते की व्यवस्था शासन व प्रशासन द्वारा न की गई है। आज करोडो रूपया नगर पंचायत का खड के किनारे निर्माण करके दोनों शहरों को कोई लाभ ना होगा पानी में बहाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत का अंतिम वर्ष चल रहा है और वहीं पर कार्य हो रहे हैं जहां पर उन्हें अपने वोट नजर आते हैं कार्य का मूल्यांकन आने वाले समय में अपने आप जनता करेगी क्योंकि कुछ जनप्रतिनिधि ही ठेकेदार बने हुए है। तिलक राज ने कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र टैक्स वसूलने की कवायत बंद न की गई तो इस बारे जिला उपायुक्त व शहरी विकास मंत्री से शिकायत की जाएगी।