पूजा शांडिल्य। ऊना
उपमंडल के घालूवाल और भदसाली में दो युवकों को अपने ही परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायतों के आधार पर दोनों को सलाखों के पीछे धकेल दिया। वहीं उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक घालूवाल निवासी 29 वर्षीय युवक योगराज पुत्र ज्ञान चंद शुक्रवार रात अपने ही परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच कर रहा था। जिससे आसपास के लोगों की भी शांति भंग हो रही थी।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे अरेस्ट कर लिया। इसी तरह घालूवाल के ही नजदीकी गांव भदसाली निवासी 30 वर्षीय युवक करण पुत्र अशोक कुमार भी अपने परिवार में गाली गलोच कर शांति भंग कर रहा था। जिसे पुलिस ने शिकायत के आधार पर फौरन काबू कर लिया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।