15वीं जिला स्तरीय आईटीआई महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

उप मंडल नादौन के रैल गांव में स्थित आईटीआई में 15वीं जिला स्तरीय आईटीआई महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप मंडल अधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों सहित खेलों में आवश्यक तौर पर भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

इससे पूर्व संस्थान के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि और आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात समस्त टीमों ने मार्च पास किया। कपिल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर की 6 आईटीआई की टीम में भाग ले रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। अंत में मार्च पास्ट की टीम में आईटीआई रेल ने प्रथम तथा आईटीआई बणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बणी और भोरंज की टीम के मध्य कबड्डी का मुकाबला हुआ जिसमें बणी ने भोरंज को 36 के मुकाबले 25 अंकों से हराकर जीत हासिल की

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें