खनन माफियों पर नूरपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…!

3 जेसीबी व 5 टिप्पर मौके पर किए जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर पुलिस की टीम को आज अवैध खनन माफिया के खिलाफ वड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही से लोगों ने आज राहत की सांस ली। यह जानकारी जिला पुलिस नूरपुर अधीक्षक अशोक रत्न ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि जनता के सहयोग से पुलिस का यह मिशन कामयाब हुआ है। अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस ऐसी कार्यवाही जनसहयोग के माध्यम से करती रही है और करती रहेगी। नुरपुर विधानसभा क्षेत्र की खन्नी क्षेत्र में पुलिस की टीम ने इस मामले में 3 जेसीबी व 5 टिप्पर चालकों को मौके पर अवैध खनन करते हुए दवोचा है।

मौके पर इन 3 जेसीवी चालकों से 2.5 लाख रुपए व 5 टिपपर चालकों से 75 हजार रुपए जुर्माना चालान करने के वाद दवोचा है। मौके पर 3 जेसीबी व 5 टिप्पर भी पुलिस ने बाउंड किए हैं। यह मामला नूरपुर थाने में अवैध खनन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। जिला पुलिस नूरपुर अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नुरपुर के तहत 2024 में अभी तक 4 मामले अवैध खनन के खिलाफ पंजीकृत किए गए हैं। इन मामलों में 11 वाहन पुलिस द्वारा बाउंड किए गए हैं। कुल 217 चालान हुए हैं जिनमे 15 वाहन तथा इन सभी चालानों के माध्यम से पुलिस विभाग ने लाखाें रुपए के जुर्माना वसूल किया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें