खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार : राकेश जम्वाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • MLSM कॉलेज सुंदरनगर में विधायक राकेश जम्वाल ने किया 50 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन
  • कहा सुंदरनगर में बनाया जा रहा 12 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
  • हिमाचल कांग्रेस पर भी जुड़े कई गंभीर आरोप
  • कहा – चार्जशीट की बात कर बेवजा हो हल्ला कर रही कांग्रेस, जनता का ध्यान भटकाने में लगी

 

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने शनिवार को महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति हिमाचल सरकार प्रयासरत है और सुंदरनगर में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने जा रहे 12 करोड इंडोर स्टेडियम का भी आधारशिला रखी है। जहां पर एक छत के तले तमाम तरह की खेलकूद की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स का निर्माण होने से कॉलेज के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और यहां से भविष्य के लिए उम्दा खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा और जो खाली स्तान समुदाय ने धमकियां देकर प्रदेश में भय का माहौल पैदा किया है। वह मात्र लोगों को गुमराह करने की एक सोची समझी साजिश है।

 

वही उन्होंने हिमाचल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी चार्ज शीट का हो हल्ला कर लोगों का ध्यान बांटने में लगी होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चार्ज सीट बनाना और सोसेबाजी करना कांग्रेस का इतिहास रहा है।