कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सरकार लेगी कड़े फैसले

मुख्यमंत्री बोले, रिव्यू के बाद नई रोक व स्कूलों के संचालन पर लेंगे निर्णय

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार 25 मार्च को समीक्षा करेगी। इस समीक्षा बैठक में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नई रोक एवम स्कूलों के संचालन को लेकर व अन्य कड़े फैसले ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहुत जल्द कोविड की पूरी स्थिति पर प्रदेश सरकार समीक्षा बैठक कर पूरी परिस्थिति का जायजा लेगी।

स्कूलों में भी कोरोना के मामले बढऩे शुरू हुए हैं जिसके चलते अगले एक-दो दिन के भीतर प्रदेश सरकार समीक्षा बैठक के तहत कोई कड़ा फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं उसी के चलते सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। रिव्यू के बाद स्थिति को देखते हुए जो भी उचित होगा निर्णय लिए जाएंगे।