जयराम सरकार ने किया काम, मोदी है तो सब मुमकिन हैंः अपराजिता सारंगी

Jairam Sarkar has done work, if Modi is there then everything is possible: Aparajita Sarangi
 जयराम सरकार ने किया काम, मोदी है तो सब मुमकिन हैंः अपराजिता सारंगी

शिमलाः कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस हिमाचल में जो वादे कर रही हैं, उन्हें पहले राज्यस्थान और छत्तीसगढ़ में पूरा करके दिखाए। यह बात आज शिमला में बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने कही। प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी है, वह चुनावों में इसका जवाब देगी।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में रिपीट होगी। जयराम सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया है। वृद्धा पेंशन की उम्र 80 से घटाकर 60 कर दी गई हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई।

यह भी पढ़ें : रजत ठाकुर और वंदना गुलेरिया के बीच चल रहा राजनीतिक विवाद भैया दूज के दिन सुलझा

उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती हैं, वह करके दिखाती हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस की नाव से तमाम नेता उत्तर रहें हैं। कांग्रेस केवल कोरी घोषणाएं कर रही हैं। हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करके महिलाओं को रु 1500 प्रतिमाह देने की गारंटी दी जा रही हैं।

लेकिन कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह नहीं कर पा रही हैं। ओपीएस बहाली के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सहानुभूतिपूर्ण तरीके से तथ्यों के साथ कर्मचारियों की मांगों को सुन रही हैं। दोबारा डबल इंजन की सरकार बनने पर हर जायज मांग को पूरा किया जाएगा।

मोदी है तो सब मुमकिन है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी प्रियंका गांधी लड़की हूँ , लड़ सकती हूँ का नारा दिया लेकिन 387 सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाई। 1984 में 82 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी लेकिन 2019 में 88 प्रतिशत सीटों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।