धार्मिक स्वतंत्रता कानून लाने वाला हिमाचल पहला राज्य, मंजूरी को भेजेंगे : सीएम

बोले, राज्य सरकार लोगों की भावनाओं की कदर करती है

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा धार्मिक स्वतंत्रता कानून लाने वाला हिमाचल पहला राज्य बन गया है। इस मामले में राज्य सरकार लोगों की भावनाओं की कदर करती है और जिसे देखते हुए सरकार ने कानून लाया है। लेकिन इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त होनी जरूरी है, जिसके लिए यह भेजा जाएगा। शिमला के चौड़ा मैदान स्थित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने यह जानकारी दी। उन्होंने राज्य में बढ़ते हुए कोरोना को काबू में लाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। होम आइसोलेट मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। चिकित्सक रूटीन में मरीजों से बात कर रहे हैं व उन्हें जरूरी सुझाव भी दे रहे हैं। होम आइसोलेट मरीजों को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।