जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से समस्याओं का हो रहा समाधान: जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेशवासियों की समस्याओं का उनके घरद्वार के समीप समाधान करने के लिए जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जन मंच में 45 हजार शिकायतों और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 में एक लाख से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। इस निर्णय से राज्य के लगभग 2 लाख 90 हजार वृद्धजनों को लाभ प्राप्त हुआ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर योजना से राज्य के एक लाख 11 हजार लोग लाभान्वित हुए है।

  • हिमकेयर योजना से राज्य के एक लाख 11 हजार लोग हुए लाभान्वित

  • कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 70.33 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों के परिवार को तीन हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की उज्जवला योजना और राज्य सरकार की गृहिणी सुविधा योजना से राज्य धुंआरहित प्रदेश बना है। गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में 2 लाख 80 हजार गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमत्री जयराम ठाकुर ने जिला शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 70.33 करोड़ रूपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।