भालू के हमले में घायल हुआ भेड़पालक टांडा रैफर

कार्तिक। बैजनाथ
उपमंडल बैजनाथ के संसाल के तहत समीप लगते मंढेड़ गांव में बीते मंगलवार को सुबह 10.30 बजे भेड़पालक चतुर्भुज पुत्र बोटलू निवासी मंढेड़ पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में भेड़पालक के मुंह व बाजूओं में गंभीर चोटें आईं।

जिसके बाद गांववासी भेड़पालक को सिविल अस्पताल बैजनाथ ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भेड़पालक को टांडा रैफर कर दिया गया है। बताया गया कि उक्त भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों को चरा रहा था कि अचानक भालू ने उस पर हमला बोल दिया। गौरतलब रहे कि उपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते अक्सर जंगली जानवर निचले इलाकों का रूख करते हैं।

उधर, वन विभाग के आरओ रविंद्र ने बताया कि पंचायत प्रधानों से आग्रह किया है वे भेड़पालकों को जंगली इलाकों से नीचे बुलवा लें व लोगों को जंगल की ओर न जाने दें। उन्होंने बताया कि घायल हुए भेड़पालक को विभाग की ओर से 15 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है।