जयराम करते हैं काम और सुक्खू काम से ज्यादा शोर मचाने पर करते हैं विश्वास: चक्षु

आपदा में शोर मचाने की बजाए जनता को राहत देने का काम करे कांग्रेस सरकार

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल के हर वर्ग और हर व्यक्ति को परेशान किया हुआ है। आपदा की इस घड़ी में पीड़ित प्रदेश वासियों को जल्द से जल्द राहत दिलाने की बजाए सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार केंद्र के सहयोग को नजरअंदाज करते हुए अकारण शोर मचाए जा रही है। उनका यह शोर कांग्रेस की नाकामी को खुद ही साबित कर रहा है। प्रदेश भाजपा मीडिया सह.प्रभारी विश्व चक्षु ने जारी एक ब्यान में कांग्रेस सरकार से कहा कि बिना मतलब के शोर मचाने की बजाए लोगों के राहत देने की ओर काम करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हर कोई आहत एवं परेशान है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाण् राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता के दर्द को समझते हुए केंद्र सरकार से मिलकर हर संभव सहायता कर रहे हैं। डाण् राजीव बिंदल और जयराम ठाकुर की ओर से दिए गए फीडबैक के आधार पर केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए आर्थिक सहयोग किया। दुर्भाग्य की बात है कि इसके बावजूद सीएम सुक्खू और उनके नेता इस सहयोग को नकार रहे हैं और कह रहे हैं कि केंद्र सहयोग नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में गद्दी यूनियन मंडल की बैठक संपन्न

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार के समय भी प्रदेश में बहुत बड़ी-बड़ी आपदाएं आईं लेकिन जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की तरह शोर मचाने की बजाए खामोशी से निवारण पर काम किया। जयराम ठाकुर की सरकार बनते ही राजधानी शिमला में पेयजल संकट आया तो व्यवस्थित तरीके से शिमला में पेयजल संकट को खत्म किया। भाजपा की कार्यकाल में लगभग ढ़ाई वर्ष तक कोरोना काल रहा। ऐसे विपरीत स्थित में भी भाजपा सरकार ने जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोरोना वैक्सीनेशन की पहली, दूसरी और बूस्टर सभी डोज में प्रदेश में नंबर एक स्थान पाया।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी कांग्रेस सरकार ने आह्वान किया है कि इस वक्त प्रदेश की जनता को सरकार से बहुत उम्मीद है। जिस पर सरकार अभी तक को खरी नहीं उतर पा रही है। इसलिए सुक्खू सरकार को चाहिए कि व्यर्थ को हल्ला मचाकर अपनी नाकामी को खुद साबित करने की बजाए आपदा प्रभावित प्रदेश की जनता के हित में कार्य करे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें