कश्मीर: अनंतनाग के आतंकी हमले में ASI शहीद, एक नागरिक की भी मौत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। वहीं, अनंतनाग में भी आतंकियों ने एएसआई मोहम्मद अशरफ पर फायरिंग कर दी, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में 1 नागरिक को गोली मारी है। वहीं, अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एएसआई को गोली मारी है। वह थाना बिजबेहरा के एएसआई मोहम्मद अशरफ हैं। आतंकवादियों ने ईदगाह पीएस सफाकदल में रौफ अहमद नाम के युवक पर फायरिंग की। घायल को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीते दिन भी श्रीनगर के सौरा इलाके में एक वाहन में सवार आतंकवादियों और एक जांच चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहता नहीं हुआ था। यह घटना शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई थी जब सुरक्षाबलों की एक टीम ने सौरा इलाके में जांच चौकी के पास एक कार को रोकने के लिए कहा थाय। वाहन चालक ने सुरक्षाबलों के संकेत को दरकिनार करते हुए वाहन नहीं रोका और उसमें से आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब दिया।