फेसबुक लाइव के माध्यम किया जन्माष्टमी का आयोजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच सुंदरनगर की ओर से मंच का 21वां स्थापना दिवस एवं जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन फेसबुक लाईव के माध्यम किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि नितेन कुमार चेयरमैन तक्षशिला आईटीआई संस्थान ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने मंच के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह मंच हमेशा सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करता रहता है।

बता दें कि ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच पिछले 20 वर्षों से जन्माष्टमी महोत्सव को बहुत बड़े स्तर पर मनाता है, लेकिन इस वर्ष यह कार्यक्रम कोविड-19 वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुए फेस बुक लाइव के माध्यम से किया गया। इसमें मुख्य कलाकार हिमाचल के प्रथम कत्थक स्नातकोत्तर दिनेश गुप्ता द्वारा कत्थक नृत्य से कृष्ण वंदना की प्रस्तुति दी गई। हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक श्रवण कुमार द्वारा कृष्ण के भजन प्रस्तुत किए गए। गायिका राजकुमारी द्वारा भी भजनों से सभी को भक्ति विभोर किया गया।

ढोलक की ताल से तरुण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कवयित्री मंजूला वर्मा ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को और अधिक मनमोहक बनाया। मंच के प्रधान सुनील कुमार द्वारा भी कृष्ण पर आधारित कविता प्रस्तुत की गई। मंच का संचालन मंच के सचिव व रंगकर्मी देवेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर मंच की उपप्रधान पूजा वालिया, सह सचिव हितेश शर्मा सहित मंच के सदस्यों में जोगिंदर, निखिल और संदीप भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को लाइव करने की मुख्य भूमिका निभाई।